दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जय नगर स्थित पार्क में नारी कल्याण संगठन द्वारा स्व. डॉ. गीता रेनबोथ की स्मृति में आनंद मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन पार्षद श्रीमती अंशुल यादव ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. शोभा नेल्सन, साधना उपाध्याय, प्रभा खरे, आशा सोलंकी, मिथिलेश नायक और रत्ना ओझा ने अपने शुभकामना संदेश दिए।
इस ही तरह नारी कल्याण संगठन की सदस्य बबिता शुक्ला के सक्रिय प्रयासों से सेंटर फार साइट नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. डी. एन. मिश्रा, डा. विवेक तिवारी और डॉ. राम गोपाल की टीम ने सौ लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया।
मेले में चटपटे सुस्वाद व्यंजनों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लगभग 20 स्टाल लगाए गए, जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में सचिव अरुणा द्विवेदी, आशा श्रीवास्तव, नम्रता नाइक, आशा सोलंकी और ममता छिरा का सक्रिय सहयोग रहा।
Tags
jabalpur