दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। देहात थाना पुलिस ने 10 जनवरी को काराबोह डैम के पास युवक की लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए उसकी मौत की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस जांच में पता चला कि युवक ने अपनी प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर उसके घर में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद प्रेमिका ने अपने पिता के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि 10 जनवरी को काराबोह डैम के पास एक शव मिला था, जिसकी पहचान चैतलाल पिता बुद्धू बट्टी (32) निवासी जमुनिया जेठु के रूप में हुई। मृतक की पत्नी से पूछताछ के दौरान पता चला कि चैतलाल का कविता सरेयाम निवासी काशीनगर से अवैध संबंध थे। पुलिस ने कविता को राउंडअप किया, तो उसने बताया कि चैतलाल शादी का दबाव बना रहा था और इसी वजह से उनके बीच विवाद बढ़ गया था, जिसके बाद परेशान होकर चैतलाल ने उसके घर में आत्महत्या कर ली।
कविता ने सुसाइड की जानकारी अपने पिता हरिचन्द उइके को दी। पुलिस से डरते हुए पिता-बेटी ने मिलकर चैतलाल के शव को बाइक से काराबोह के पास झाड़ियों में फेंक दिया। साक्ष्य छुपाने के आरोप में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कविता सरेयाम (30) और उसके पिता हरिचन्द उइके (50) को भारतीय दंड संहिता की धारा 108, 3(5) BNS के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।