दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल में अर्जुन सिंह ठाकुर (उम्र 60 वर्ष), निवासी जयप्रकाश नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में एक पार्टी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में उनके परिवार, रिश्तेदार और फैक्ट्री के कर्मचारी शामिल हुए थे। पार्टी के दौरान मंच पर उनके काले-सफेद फूलदार बैग में कुछ नगदी और उनकी बेटी का सोने का हार रखा था।
रात करीब 11 बजे, जब वह और उनकी पत्नी मंच पर वापस आए, तो पाया कि बैग गायब था। बैग में उनकी बेटी का सोने का हार और कुछ अन्य सामग्री रखी हुई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 331(4) और 305 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।