दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अनंत ब्राम्हण महासभा के तत्वाधान में 2 फरवरी को पीएसएम कॉलेज सभागार में एक विशेष परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में ब्राम्हण समाज के विधुर, विधवा, परित्यक्ता, दिव्यांग और 40 वर्ष से अधिक के अविवाहित युवक-युवतियों के लिए घर संसार बसाने का एक मंच उपलब्ध कराया जाएगा।
अनंत ब्राम्हण महासभा के पदाधिकारियों एड. ओपी मिश्रा और पं. केके शर्मा ने बताया कि ब्राम्हण समाज में सदैव विधुर, विधवा, परित्यक्ता और दिव्यांगों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता रहा है। अब महासभा ने इनकी जिंदगी में खुशियाँ लाने और उन्हें पुनः समाज में सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान किया है।
महासभा के अन्य पदाधिकारी एड. अखिलेश उपाध्याय और डॉ. अरूण पाण्डे ने कहा कि अब विधुर, विधवा, दिव्यांग और परित्यक्ता समाज के सदस्य अपनी अगली जिंदगी के फैसले स्वयं ले सकेंगे और अपना घर बसाकर एक सुखमय जीवन जी सकेंगे। सम्मेलन में सभी से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में 2 फरवरी को सुबह 11 बजे पीएसएम कॉलेज में उपस्थित हों।
Tags
jabalpur