दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में पार्टी के खर्च के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मोहित राजपूत (23) निवासी मानेगांव तालाब के पास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना शुक्रवार देर रात करीब 7:50 बजे की है, जब मोहित अपने दोस्त मयंक सूर्यवंशी के साथ सेंट ग्रेबियल स्कूल के सामने खड़ा था। इसी दौरान वंश बेन का भाई राज बेन वहां पहुंचा और मयंक से पार्टी करने के लिए 500 रुपये मांगने लगा। मयंक ने पैसे देने से इनकार किया तो राज बेन ने गाली-गलौज शुरू कर दी और चाकू से मयंक के दाहिनी जांघ व कमर पर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शिकायत पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।