दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खमरिया क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने उल्टी दिशा में चलाते हुए एक्टिवा सवार युवती को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई और उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संस्कृति मालवीय (22), निवासी सोनपुर रोड, कमला निकुंज, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार शाम 5 बजे उसकी खमरिया फैक्ट्री में अपरेंटिस ट्रेनिंग समाप्त हुई। इसके बाद वह अपनी एक्टिवा (एमपी 20 एसजी 0659) से घर लौट रही थी।
जब वह ईस्टलैंड हनुमान मंदिर के पास सेक्युरिटी चेक पोस्ट पर पहुंची, तभी सफेद रंग की कार (एमपी 20 सीई 6771) का चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से उल्टी दिशा में गाड़ी चलाते हुए आया और उसकी एक्टिवा में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में संस्कृति सड़क पर गिर गई, उसके माथे और पैर में चोटें आईं और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामले में धारा 281, 125(क) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।