दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के बहुचर्चित बन्हेरी गांव में एक बार फिर तनाव गहरा गया है। डेढ़ साल पहले हुए सरपंच हत्याकांड के बाद अब गांव में झगड़े और धमकी देने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर गालियां देते और झगड़ते नजर आ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
सरपंच विक्रम रावत की हत्या के बाद यह गांव सुर्खियों में आया था। अक्टूबर 2023 में ग्वालियर के पड़ाव इलाके में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें तत्कालीन ईपीएफओ कमिश्नर मुकेश रावत समेत 9 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था। इस हत्याकांड के बाद गांव में हिंसा, आगजनी और लूटपाट जैसी घटनाएं हुई थीं, जिससे गांव में महीनों तक तनाव बना रहा था।
रविवार सुबह सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल होने के बाद फिर विवाद भड़क गया। वीडियो में सरपंच विक्रम रावत के समर्थक लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से लैस होकर हत्यारोपियों के घर के बाहर हंगामा करते नजर आए। बताया जा रहा है कि घर के सामने से निकलने को लेकर भारत सिंह और हरकंठ रावत पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद विक्रम रावत पक्ष के लोग सामने वाले घर पहुंचकर धमकाने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर माहौल शांत कराया। पुलिस ने मदन रावत की शिकायत पर भारत सिंह, हरकंठ, उम्मेद सिंह, अजब सिंह, गौतम सिंह, प्रदीप सिंह, मोनू, राजू रावत, संजय रावत, ओमप्रकाश, सुरेंद्र, भूरा रावत समेत 20 लोगों पर मामला दर्ज किया है।
एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि गांव में तनाव की स्थिति बनी थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। फिलहाल गांव में पुलिस की सतर्क निगरानी बनी हुई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।