दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा और भंवरकुआं इलाके में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों ही हादसों में लापरवाह वाहन चालकों की टक्कर से मजदूरों की जान गई।मृतक विनोद
एक्टिवा की टक्कर से फैक्ट्री कर्मी की मौत
परदेशीपुरा इलाके में शनिवार सुबह एक फैक्ट्री कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। विनोद (45) पुत्र रामप्रसाद लहरी, निवासी रुस्तम का बगीचा, अपनी नाइट ड्यूटी पूरी कर पैदल घर लौट रहे थे, तभी मालवा मिल के पास एक तेज रफ्तार एक्टिवा ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में विनोद के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने उन्हें एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रात करीब 3 बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि विनोद बडवाली चौकी स्थित खिलौने की फैक्ट्री में वर्षों से काम कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
बस से उतरते ही वाहन ने मारी टक्कर
इंदौर के भंवरकुआं इलाके में एक और सड़क हादसे में मजदूर सुरेश (35) पुत्र घनश्याम डाबर की मौत हो गई। सुरेश देवास में मकान निर्माण का काम करता था और रविवार की छुट्टी पर अपने परिवार से मिलने मांडव जा रहा था।
देर शाम वह इंदौर-देवास उपनगरीय बस से भंवरकुआं बस स्टैंड पहुंचा और जैसे ही बस से उतरा, एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर सुरेश को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है। सुरेश के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है और टक्कर मारने वाले वाहन चालकों की तलाश की जा रही है।