दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। शहर के पिपरिया रोड स्थित यशराज होटल में रविवार को 31 वर्षीय युवक अमित दीवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने 8 लोगों के नाम लिखे हैं और आईपीएल क्रिकेट सट्टे का जिक्र किया है।
होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
अमित दीवान, जो शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके का निवासी था और एक मोबाइल शॉप पर काम करता था, ने शनिवार दोपहर होटल में कमरा लिया था। जब वह सुबह चेक-आउट के समय बाहर नहीं आया तो होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर मास्टर चाबी से दरवाजा खोला गया, जहां अमित को फंदे से लटका पाया गया।
सुसाइड नोट में लिखा- 'मैं जीना चाहता हूं'
मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है, "मैं जीना चाहता हूं, भोला भैया। दे चुका हूं पैसा, पर ये लोग फिर भी मांग रहे हैं। सॉरी दीदी।" इसमें उसने क्रिकेट सट्टे में पैसे देने के बावजूद और पैसों की मांग किए जाने की बात कही है।
परिजनों ने किया चक्काजाम, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
अमित के परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले मीनाक्षी चौक पर शव रखकर चक्काजाम किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। यह प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला।
पुलिस कर रही जांच
देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और इसमें लिखे नामों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस क्रिकेट सट्टे से जुड़े पहलुओं को भी खंगाल रही है।