दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी अनीता मंगल (61) ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार सुबह टीटी नगर इलाके की तुलसी टावर में हुई। बताया जा रहा है कि वह पिछले छह महीनों से बीमार थीं और डिप्रेशन से जूझ रही थीं।पति - पत्नी
पति रिपोर्ट दिखाने गए थे, लौटे तो बेसमेंट में मिला शव
रिटायर्ड एमईएस (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) अधिकारी संजय मंगल की पत्नी अनीता घर में अकेली थीं। सुबह संजय डॉक्टर को उनकी मेडिकल रिपोर्ट दिखाने गए थे। जब वे लौटे और दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की और फिर बेसमेंट में जाकर देखा, जहां पत्नी का शव पड़ा मिला।
पत्नी की बीमारी के कारण छोड़ी नौकरी
रिटायरमेंट के बाद संजय मंगल भोपाल मेट्रो में बतौर एक्सपर्ट सेवाएं दे रहे थे, लेकिन पत्नी की बिगड़ती हालत के कारण उन्होंने हाल ही में नौकरी छोड़ दी थी ताकि वे उनकी देखभाल कर सकें। बावजूद इसके, अनीता मानसिक तनाव से उबर नहीं पाईं और उन्होंने यह कदम उठा लिया।
दो बेटियां, एक विदेश में रहती हैं
पुलिस के अनुसार, मृतका की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक विदेश और दूसरी गुड़गांव में रहती हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जो रविवार को परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा। फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच की जा रही है।