Jabalpur News: महाकुंभ की भगदड़ में बिछड़ी महिला सकुशल घर लौटी

बीच में प्रभा पटेल अपने पति सुग्रीव पटेल के साथ
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर स्नान करने गई जबलपुर की प्रभा पटेल भीड़ में बिछड़ गई थीं। भगदड़ के कारण वह अपने परिवार से दूर हो गईं और भटकते हुए ट्रेन में बैठकर नागपुर पहुंच गईं। हालांकि, नागपुर पुलिस की मदद से वह सकुशल जबलपुर लौट आईं।

नागपुर पहुंचकर ली पुलिस की मदद

भगदड़ के दौरान प्रभा पटेल को जब अहसास हुआ कि वह अपनों से बिछड़ गई हैं, तो उन्होंने ट्रेन से निकलने का रास्ता तलाशा। इसी दौरान वह गलती से नागपुर जाने वाली ट्रेन में सवार हो गईं। नागपुर पहुंचने पर उन्होंने रेलवे पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने उनके परिवार से संपर्क किया और सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की।

घर पहुंचते ही छलक पड़े खुशी के आंसू

शनिवार दोपहर 12:30 बजे प्रभा पटेल जब घुघरी नवीन, जबलपुर अपने घर पहुंचीं, तो पूरा परिवार भावुक हो गया। उनके पति सुग्रीव पटेल और गांव के लोगों ने उन्हें गले लगाकर खुशी जताई। घर की महिलाओं ने प्रभा पटेल को देखकर खुशी के आंसू बहाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post