दिल्ली विधानसभा चुनाव : केजरीवाल की प्रचार गाड़ी पर हमला

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी तनाव बढ़ता जा रहा है। रविवार को अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रचार कर रहे वाहन पर हमला हुआ, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

वाल्मीकि मंदिर के पास प्रचार वाहन पर हमला

रविवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक प्रचार वाहन जैसे ही वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंचा, वहां कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यह हमला बीजेपी समर्थित गुंडों द्वारा किया गया।

AAP ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

हमले के बाद AAP ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, "हार सामने देखकर AAP को प्रचार करने से रोक रहे BJP के गुंडे! खुलेआम सड़क पर मचाया आतंक। बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के गुंडे दिनदहाड़े दिल्ली पुलिस के सामने AAP की LED वैन को तोड़ रहे हैं। चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है।"

‘बीजेपी ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है’ – प्रियंका कक्कड़

AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बीजेपी की हार तय है, इसलिए वह बौखला गई है। पहले 18 जनवरी को केजरीवाल पर पथराव करवाया और अब प्रचार वाहन पर हमला करवा रही है। दिल्ली में ऐसी गुंडागर्दी नहीं चलेगी।"

फिलहाल बीजेपी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post