दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ओमप्रकाश पटैल (56), निवासी पटैल मोहल्ला आमनपुर मदनमहल, ने बरेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किसानी का काम करता है। वह अपने परिचित अभिषेक तिवारी और आकाश दुबे के साथ ग्राम धनपुरी सिकमी में खेत देखने गया था। खेत देखने के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे वे वापस लौट रहे थे। अभिषेक तिवारी एक्टिवा चला रहा था और आकाश दुबे उसके पीछे बैठा था, जबकि ओमप्रकाश अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था।
जब वे गाडरखेड़ा मोड़ के पास पहुंचे, तभी मोटरसाइकिल क्रमांक MP 20 NF 3149 का चालक धनपुरी की ओर से तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया और अभिषेक तिवारी की एक्टिवा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक और आकाश दुबे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को जबलपुर अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मामले में आरोपी बाइक सवार के खिलाफ धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।