दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी कॉन्स्टेबल दिलीप राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने कार्रवाई की।
18 दिन बाद सच आया सामने
ग्वालियर में 24 जनवरी को आरती राठौर (25) ने मल्टी की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि पति दिलीप राठौर की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद दिलीप ने आरती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पति बदलता रहा बयान, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
घटना के बाद दिलीप राठौर ने पुलिस को बताया कि आरती मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन जब उसने मना किया तो गुस्से में आकर आरती ने छलांग लगा दी। हालांकि, मृतका के परिजनों ने दिलीप पर हत्या का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
मरने से पहले बोली थी— "बचा लो, मुझे मार डालेंगे"
घटना से तीन घंटे पहले आरती ने अपने चाचा को फोन कर कहा था, "मुझे मार डालेंगे, बचा लो।" इसके बाद जब चाचा ने फिर कॉल किया, तो किसी ने फोन काट दिया। रात 8 बजे दिलीप का फोन आया कि आरती ने आत्महत्या कर ली है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मारपीट के सबूत
डॉक्टरों की रिपोर्ट में सिर और पेट में गंभीर चोटों के साथ शरीर पर मारपीट के निशान पाए गए। खून के छींटे फ्लैट के दरवाजे तक मिले, जिससे शक और गहरा गया।
पुलिस ने दिलीप राठौर को भेजा जेल
पुलिस ने जांच के बाद दिलीप राठौर को आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।