दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल टक्कर के विवाद को लेकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। मोह. जाबिर (45), निवासी बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा निशार फूटाताल चौक पर काम करता है। अदनान, इमरान और उनके साथी से मोटरसाइकिल टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। दोपहर में हुए विवाद के बाद तीनों आरोपी शाम 3:30 बजे दोबारा आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अदनान और उसके साथियों ने निशार से मारपीट की, जबकि इमरान ने चाकू से हमला कर उसके सिर और हाथ में चोट पहुंचाई। निशार को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 109, 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।