दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्गा प्रसाद प्रजापति (51), निवासी कांचघर, घमापुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह शादी-पार्टियों में खाना बनाने का काम करता है। उस दिन वह आशीर्वाद गार्डन, बरेला में एक शादी समारोह में खाना बनाने गया था। काम खत्म होने के बाद वह अपने साथियों घनश्याम विश्वकर्मा, राजा सोनकर, मुकेश पटैल और अपनी भांजी दीया प्रजापति के साथ लौट रहा था।
सभी लोग आशीर्वाद गार्डन से कुछ दूर पैदल चले और सड़क किनारे बस का इंतजार करने लगे। उसी समय मनेरी की ओर से आ रही कार (क्रमांक एमपी 20 बीए 3166) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए घनश्याम विश्वकर्मा, राजा सोनकर और दीया प्रजापति को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मुकेश पटैल के साथ प्राइवेट वाहन से जबलपुर भेजा गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।