दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक बार फिर सड़क सुरक्षा को ताक पर रख दिया गया। शहर की एक मेट्रो बस के ड्राइवर जीत सिंह ठाकुर का चलती बस में मोबाइल पर रील देखने का वीडियो वायरल हो गया। यह मामला करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है, जब वह जबलपुर से पाटन के बीच यात्रियों को लेकर जा रहा था।
बस में सवार यात्रियों ने जब देखा कि ड्राइवर मोबाइल पर व्यस्त है, तो उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन, लापरवाह चालक ने किसी की नहीं सुनी और मोबाइल को स्टेयरिंग पर रखकर रील देखता रहा। तेज रफ्तार बस के पास से जब बड़े वाहन गुजरे, तो यात्रियों में डर फैल गया, लेकिन ड्राइवर का ध्यान फिर भी रील से नहीं हटा।
प्रबंधन ने लिया एक्शन, पुलिस करेगी कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद मेट्रो बस प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जीत सिंह को लंबी छुट्टी पर भेज दिया और बस ना चलाने के निर्देश दिए। वहीं, जबलपुर पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
ड्रावरों के लिए जल्द जारी होंगे सख्त निर्देश
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बस, ट्रक और अन्य यात्री वाहनों के ड्राइवरों के लिए विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में यह साफ निर्देश दिए जाएंगे कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना या वीडियो देखना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई ड्राइवर ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।