Jabalpur News: हार जीत का दांव लगाते चार जुआरी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना पुलिस ने तिलहरी पानी की टंकी के पास चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिलहरी पानी की टंकी के पास कुछ लोग बिजली के खंभे के नीचे ताश के पत्तों पर रुपए की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी, जहां जुआ खेलते हुए चार आरोपी पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलू यादव (निवासी चौधरी मोहल्ला तिलहरी), जितेंद्र पटेल (निवासी तालाब के पास तिलहरी), सोमनाथ डुमार (निवासी चौहानी मरघटाई के पास गढ़ा) और लखन पटेल (निवासी तालाब के पास तिलहरी) के रूप में हुई।

पुलिस ने मौके से 3,840 रुपये नगद और ताश के 52 पत्ते जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post