दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के तिलक नगर इलाके में मंगलवार देर रात एक घर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में डॉक्टर पूजा तिवारी, उनके पति गौरव जैन, बेटी दृष्टि और ससुर नेमीचंद जैन झुलस गए, जिन्हें एमवाय अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार रात करीब 2:30 बजे 220 साईनाथ कॉलोनी, तिलक नगर स्थित नेमीचंद जैन के घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में मौजूद नौ में से पांच लोग अंदर फंस गए। बाहर मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने शोर मचाया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे के मुताबिक, सूचना मिलने के 15 मिनट बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और 5000 लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया। राहत कार्य के दौरान दमकलकर्मी महेंद्र राजपूत, राजेंद्र सोलंकी, ओमकार सिंह और मनोज गौसर ने अंदर जाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना के समय डॉक्टर पूजा तिवारी, उनके पति गौरव और बेटी दृष्टि घर के अंदर ही सो रहे थे। आग तेजी से फैलने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके। इस हादसे में दृष्टि के दोनों हाथ झुलस गए, जबकि पूजा तिवारी और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। बिजली के तारों में गड़बड़ी के कारण चिंगारी निकली, जिससे सोफे में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया।
आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोग घबरा गए और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि घर के अंदर लोग फंसे हुए हैं। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद ही सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
फिलहाल, झुलसे हुए चारों लोगों का इलाज एमवाय अस्पताल के बर्न यूनिट में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, पूजा तिवारी और गौरव की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और शॉर्ट सर्किट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।