दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। जिले के काजरी गांव में पंचायत ने एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े को कठोर सजा दी। दोनों को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में जुलूस निकाला गया और फिर उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया गया। पंचायत ने फरमान जारी किया कि कोई भी उनकी मदद नहीं करेगा, और जो भी उनका समर्थन करेगा, उसे भी ऐसी ही सजा दी जाएगी।
यह घटना 16 मार्च को हुई, लेकिन अब इसका वीडियो और फोटो सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह प्रेमी जोड़ा पहले से शादीशुदा था और अपने-अपने परिवारों को छोड़कर साथ रह रहा था। महिला के चार बच्चे हैं, जबकि पुरुष के भी तीन बच्चे हैं। उनके रिश्ते की चर्चा आसपास के गांवों तक पहुंच गई, जिसके बाद काजरी, बोरी, साकई, बिरजी खापा और नानकोट के आदिवासी समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई।
करीब एक घंटे तक चली पंचायत में प्रेमी जोड़े को समझाने की कोशिश की गई कि वे अपने-अपने परिवारों के पास लौट जाएं। लेकिन जब वे साथ रहने की जिद पर अड़े रहे, तो पंचायत ने सजा सुनाई। दोनों को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया और फिर उन्हें गांव से निकाल दिया गया।
पंचायत ने यह भी आदेश दिया कि गांव का कोई भी व्यक्ति उनकी सहायता नहीं करेगा। अगर कोई उनकी मदद करता पाया गया, तो उसे भी पंचायत के फैसले के खिलाफ मानते हुए दंडित किया जाएगा।
माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया कि इस मामले को लेकर अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, न ही पुलिस को घटना का कोई वीडियो मिला है।