Jabalpur News: खैरी में अवैध गोबर भंडारण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने खैरी क्षेत्र में खाली प्लॉट पर अवैध रूप से किए गए गोबर भंडारण को हटाने की कार्रवाई की। निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जोन क्रमांक 15 सुहागी की टीम ने यह अभियान चलाया।

क्षेत्र के निवासियों द्वारा लंबे समय से खाली प्लॉट में गोबर जमा करने की शिकायतें की जा रही थीं, जिससे स्थानीय लोगों को बदबू और गंदगी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। निगम प्रशासन ने पहले भी मुनादी कराकर लोगों को अवैध गोबर भंडारण न करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बावजूद यह गतिविधि जारी रही।

शिकायतें बढ़ने पर नगर निगम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से मौके पर पहुंचकर बड़ी मात्रा में जमा गोबर हटवाया। अब निगम अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि इस अवैध भंडारण के पीछे कौन जिम्मेदार है।

निगम प्रशासन का कहना है कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post