दैनिक सांध्य बन्धु मुजफ्फरनगर। मेरठ में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद अब मुजफ्फरनगर में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को मारने की नीयत से उसे जहर पिला दिया। घटना खतौली थाना क्षेत्र के भगेला गांव की है, जहां 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई, जो धीरे-धीरे जानलेवा दुश्मनी में बदल गई।
जहर मिली कॉफी पीने से बिगड़ी हालत, आईसीयू में भर्ती
आरोप है कि 25 मार्च की शाम पिंकी ने अपने पति अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। कॉफी पीते ही अनुज की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह अभी आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
शादी के बाद से ही पनप रहा था शक और अविश्वास
अनुज की बहन मीनाक्षी के मुताबिक, शादी से पहले पिंकी का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन शादी के बाद भी वह उससे मोबाइल और वीडियो कॉल पर बातचीत करती थी। अनुज को यह बात पसंद नहीं थी, जिस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। अनुज ने एक दिन जबरदस्ती पिंकी का फोन लेकर चैट और तस्वीरें देखीं, जिससे उसे इस रिश्ते का पता चला।
इसके बाद पिंकी ने गाजियाबाद महिला थाने में अनुज के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि, काउंसलिंग के बाद दोनों को एक साथ रहने का सुझाव दिया गया और अनुज उसे वापस घर ले आया। लेकिन उनके बीच तनाव बढ़ता गया और पिंकी ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली।
रिश्ते में भांजा था पिंकी का प्रेमी!
मीनाक्षी के अनुसार, पिंकी का प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि उसके ताऊ की बेटी का बेटा यानी रिश्ते में भांजा लगता था। जब अनुज ने इस बारे में पिंकी से पूछा तो उसने माना कि शादी से पहले उनका प्रेम संबंध था, लेकिन शादी के बाद वह सिर्फ दोस्ती में बात करती थी। हालांकि, अनुज ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था और इस बात को लेकर विवाद बढ़ता गया।
पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ किया केस दर्ज
घटना के बाद अनुज के परिजनों ने कोतवाली खतौली थाना में पिंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में मेरठ में मुस्कान नामक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। अब मुजफ्फरनगर की इस घटना ने फिर से पति-पत्नी के रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रेम संबंध अब रिश्तों से ज्यादा मायने रखने लगे हैं?