Astrology: आज का राशिफल

मेष (Aries): घर-परिवार में भविष्य में खुशनुमा वातावरण देखने को मिलेगा। 

वृषभ (Taurus): अपने कामों में पूरी लगन और मेहनत से जुटें। 

मिथुन (Gemini): फालतू कामों से बचकर दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। 

कर्क (Cancer): घर-परिवार में पति-पत्नी के बीच खटपट की स्थिति बनी रह सकती है। 

सिंह (Leo): निवेश और आय के नए रास्ते खोजने के बारे में सोच-विचार करने का समय है। 

कन्या (Virgo): बहुत दिनों से रुके काम पूरे होंगे। समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। संतान से सुख मिलेगा। 

तुला (Libra): कहीं दूर से अच्छी खबर मिलेगी। परिवार को और वक्त देना होगा। जल्दबाजी में कोई फैसला ना करें। 

वृश्चिक (Scorpio): आप तीव्र और भावुक भावनाओं वाले होते हैं। रहस्यमयी और जटिल प्रवृत्ति के होते हैं। 

धनु (Sagittarius): महत्वपूर्ण मामले पक्ष में बनेंगे। संस्कार परंपराओं में गति आएगी। प्रतिस्पर्धा में प्रभावी बने रहेंगे। 

मकर (Capricorn): निसंकोच कामकाज आगे बढ़ाएंगे। लाभ के मामले पक्ष में बने रहेंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव रखेंगे। 

कुंभ (Aquarius): आर्थिक हानि के साथ मान-सम्मान की भी हानि होने की संभावना है। व्यवहार को लचीला और नम्र बनाएं। 

मीन (Pisces): स्नेह और विनम्रता से आगे बढ़ेंगे। अपनों के साथ सुखद पल साझा करेंगे। जल्द भरोसे में न आएं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post