ग्वालियर में नाबालिग बदमाशों की दबंगई: 12वीं के छात्र को अगवा कर पीटा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में नाबालिग बदमाशों द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट और अपहरण का मामला सामने आया है। पड़ाव इलाके में 12वीं कक्षा के छात्र को कुछ बदमाशों ने अगवा कर उसकी बेरहमी से पिटाई की और मोबाइल छीन लिया।

यह घटना 20 मार्च की शाम की है, जब 17 वर्षीय छात्र अपनी क्लासमेट के साथ जलविहार के सामने स्थित पार्क में बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार योगेश कंसाना, अभय जादौन और अक्षय नागिल वहां पहुंचे और छात्र व उसकी क्लासमेट से बदसलूकी करने लगे।

जब छात्र ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे जबरन बाइक पर बिठाकर महलगांव इलाके ले गए। वहां उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और उसकी पिटाई की। इस पूरी घटना का एक बदमाश ने वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़ित छात्र ने पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि आरोपी 'महलगांव ग्रुप गैंग' नाम से एक सोशल मीडिया अकाउंट चलाते हैं, जिस पर वे हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post