दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रशिम अरूण शमी कल 3 मार्च को सुबह 11 बजे कल्चुरी होटल में खाद्य, उपार्जन व सार्वजनिक वितरण प्रणाली की संभागीय समीक्षा करेंगी। द्वितीय सत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगी। कमिश्नर अभय वर्मा और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज कल्चुरी होटल पहुंचकर बैठक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Tags
jabalpur