दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम जबलपुर के रांझी जलशोधन संयंत्र में चल रहे सुधार कार्यों के कारण रांझी, गोकलपुर, बिलपुरा और घमापुर सहित कई क्षेत्रों में भारी जल संकट उत्पन्न हो गया है। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा और पूर्व पार्षद राजेश यादव ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि रांझी जलशोधन संयंत्र ठप हो जाने से पूरा क्षेत्र जल संकट से जूझ रहा है, लेकिन न तो महापौर, न जल प्रभारी, न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। कांग्रेस पार्षद दल ने निरीक्षण के दौरान पाया कि टैंकरों की सप्लाई भी ठप हो चुकी है, जिससे जनता को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
पार्षद रितु राजेश यादव ने कहा कि कुछ वार्डों में मात्र 3-4 ट्रिप टैंकरों से पानी मिल रहा है, जबकि कुछ इलाकों में 1-2 ट्रिप ही पहुंच पा रहे हैं। बिलपुरा और नई बस्ती में स्थिति और भी खराब है, जहां 1100 रुपये में निजी टैंकरों से पानी बेचा जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि जिनके पास पैसा है, उन्हें ही पानी मिल रहा है, जबकि आम जनता पानी के लिए तरसने को मजबूर है। कांग्रेस पार्षद दल ने निरीक्षण के दौरान देखा कि जलशोधन संयंत्र का सुधार कार्य धीमी गति से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान कोई भी बड़ा जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। जिस प्रकार से काम हो रहा है, उसे देखते हुए करीब 10 दिन और पानी की किल्लत बनी रह सकती है।
पूर्व पार्षद राजेश यादव ने बताया कि रांझी जलशोधन संयंत्र से टैंकरों की सप्लाई पूरी तरह ठप हो चुकी है। आधारताल के दो हाईटेंड पंप भी खराब हो चुके हैं, जिसके कारण केवल आरटीओ से पानी भरा जा रहा है। इससे पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है और जनता को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है। यदि जल्द से जल्द जल संकट का समाधान नहीं किया गया तो नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
निरीक्षण में ये नेता रहे मौजूद
इस मौके पर गुड्डु नबी, प्रमोद पटेल, राकेश पांडे, कमलेश सिंह, गौरैया यादव, गोपाल श्रीवास्तव, सतीश चौरसिया, संदीप नाभ, सुनील सोनी, संत कुमार कुशवाहा, देवेन्द्र कुशवाहा सहित कई कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।