MP News: प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने गए जबलपुर के युवक की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु सीहोर। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में जारी शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। कथा के दौरान 24 घंटे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिससे आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

भीड़ और गर्मी बनी मौत की वजह

रविवार को जबलपुर निवासी गोलू कोष्टा (25) की अधिक गर्मी और भीड़ के कारण तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इससे एक दिन पहले शनिवार को कानपुर निवासी विजेंद्र स्वरूप की भी कथा स्थल पर तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी।

व्यवस्थाओं पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कुबेरेश्वर धाम में आयोजित इस कथा में प्रतिदिन करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे प्रशासन के लिए व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल हो गया है। रविवार को कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे, जिससे अव्यवस्थाओं की स्थिति बन गई।

हालांकि, प्रशासन ने दावा किया था कि चिकित्सा सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके तहत एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ और मिनी आईसीयू की स्थापना की जानी थी, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से व्यवस्थाओं की पोल खुल रही है।

श्रद्धालुओं की आस्था, अमेरिका से भी पहुंचे भक्त

कथा में शामिल होने के लिए न केवल देशभर से बल्कि अमेरिका से भी श्रद्धालु आए हैं। एक अमेरिकी परिवार ने बताया कि वे विशेष रूप से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए यहां पहुंचे हैं।

प्रशासन ने किए सुरक्षा इंतजाम

बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। पार्किंग व्यवस्था भी की गई है, लेकिन कथा के आरंभ और समापन के समय भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कहा, "जिस पर भोले बाबा का आशीर्वाद होता है, उसका दुनिया के कष्टों से कोई सरोकार नहीं होता।" उन्होंने यह भी बताया कि विठलेश सेवा समिति के माध्यम से सालभर में 365 से अधिक कन्याओं के निशुल्क विवाह कराए जाएंगे।

भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post