दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने गोमाता चौक, राइट टाउन स्टेडियम के पास स्थित रिशु एजेंसी मेडिकल शॉप पर कचरा जलाने के आरोप में 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को इलाके में कचरा जलाने की सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान संचालक पर चालानी कार्रवाई की और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी। निगमायुक्त के निर्देश पर उपायुक्त संभाव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव ने यह कार्रवाई की।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि गंदगी फैलाने या कचरा जलाने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों को शहर की स्वच्छता बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
Tags
jabalpur