दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार हार्वेस्टर (UP 73 AE 9227) ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पंचू प्रसाद मेहरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात करीब 8 बजे खैरी और रोंसरा के बीच पाटन-जबलपुर मेन रोड पर हुई। पीड़ित पंचू प्रसाद मेहरा (निवासी खिरया) अपनी मोटरसाइकिल से पाटन की ओर जा रहे थे, जबकि पीछे-पीछे उनके बेटे के दोस्त साहिल मेहरा (21, निवासी खैरी रोसरा) भी अपनी बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान हार्वेस्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पंचू प्रसाद की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गिरकर घायल हो गए। उन्हें कमर, कंधे और पैर में चोटें आईं। हादसे के बाद हार्वेस्टर पाटन की ओर फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों ने घायल पंचू प्रसाद को शासकीय अस्पताल पाटन में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में धारा 281 और 125 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।