दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिलहरी मेन रोड पर नाले के किनारे पड़े कचरे में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह किसी ने नाले के किनारे तीली या बीड़ी-सिगरेट जैसी ज्वलनशील वस्तु फेंक दी, जिससे कचरे में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग काबू में नहीं आई, तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का दल मौके पर पहुंचा और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग आसपास के इलाके तक नहीं फैली और समय रहते बुझा दी गई। फायर ब्रिगेड ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर जलती हुई बीड़ी-सिगरेट या कोई भी ज्वलनशील वस्तु न फेंकें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
Tags
jabalpur