दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चालू वित्तीय वर्ष के समापन में अब केवल 15 दिन शेष हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन अब तक संपत्तिकर वसूली के निर्धारित लक्ष्य से काफी दूर है। 130 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम को आगामी दिनों में 54 करोड़ रुपये की वसूली करनी होगी।
अब तक 76 करोड़ की वसूली, लक्ष्य से दूर नगर निगम
1 अप्रैल 2024 से अब तक 1 लाख 47 हजार करदाता 76 करोड़ रुपये संपत्तिकर के रूप में जमा कर चुके हैं। वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष में 2 लाख 15 हजार करदाताओं ने 109 करोड़ रुपये जमा किए थे। इस वर्ष नगर निगम ने 130 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य तय किया था, जिसे हासिल करना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है।
रोज 3 से 5 हजार करदाताओं को आना होगा कैश काउंटर तक
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर नगर निगम को लक्ष्य तक पहुंचना है, तो बचे हुए दिनों में प्रतिदिन कम से कम 3 से 5 हजार करदाताओं को कैश काउंटर तक लाना होगा। यदि यह संख्या नहीं बढ़ी, तो लक्ष्य पूरा करना कठिन हो जाएगा।
होली के बाद बढ़ी हलचल
होली के कारण पिछले कुछ दिनों से कैश काउंटर्स पर सन्नाटा पसरा था, लेकिन अब करदाताओं की संख्या बढ़ने लगी है। सप्ताह के पहले दिन सुबह 9:30 बजे से ही कैश काउंटर्स पर लंबी कतारें देखी गईं। डिप्टी कमिश्नर पी.एन. सनखेरे ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम सक्रिय है और संपत्तिकर वसूली को लेकर अभियान चला रही है।