Jabalpur News: सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, मॉर्निंग वॉक के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। वह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

थाने से महज 10 फीट दूर हुआ हादसा

इस हादसे ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह दुर्घटना गढ़ा थाने से मात्र 10 फीट की दूरी पर हुई। सुबह के वक्त जब लोग अपने स्वास्थ्य के लिए टहलने निकलते हैं, तब इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है।

मिट्टी के मटके बनाने का काम करते थे मृतक

मृतक की पहचान कमल चक्रवर्ती (55) के रूप में हुई है, जो मिट्टी के मटके (कुम्हार का काम) बनाने का काम करते थे। वह जबलपुर के त्रिपुरी चौक इलाके में रहते थे और हर दिन की तरह सोमवार सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। करीब 8 से 8:30 बजे के बीच जब वे मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

बेटे ने बताया- घटनास्थल पर गाड़ी के टुकड़े पड़े थे

कमल चक्रवर्ती के बेटे नरेंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो वहां गाड़ी के कुछ टुकड़े पड़े हुए थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी कार ने उन्हें टक्कर मारी होगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि वाहन और आरोपी चालक की पहचान हो सके।

स्थानीय लोग बोले- हादसे रोकने के लिए उठाए जाएं कदम

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस इलाके में वाहनों की गति सीमा तय की जाए और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। गढ़ा थाना क्षेत्र में पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं, इसलिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाना जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post