दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर हंगामे की स्थिति बन गई। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता कुछ ग्रामीणों को लेकर थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि भोले-भाले आदिवासियों को धर्मांतरण के उद्देश्य से जबलपुर लाया गया था।
VHP के संजय तिवारी और नवीन सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंडला के महाराजपुर से करीब 40-50 लोगों को एक बस में भरकर जबलपुर लाया गया है। इन सभी को भंवरताल गार्डन के पास स्थित चर्च में धर्मांतरण कराने के लिए लाया गया था। इस खबर के बाद VHP कार्यकर्ता तुरंत भंवरताल पहुंचे, लेकिन उन्हें आता देख आदिवासियों को दोबारा बस में बैठाकर वहां से रवाना कर दिया गया।
कार्यकर्ताओं ने बस का पीछा किया और रांझी बड़ा पत्थर इलाके में उसे रुकवाया। बस में मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर धर्मांतरण का संदेह होने पर वे सभी को रांझी थाना लेकर पहुंचे। उनका दावा है कि आदिवासियों के साथ कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्हें धर्मांतरण कराने की जिम्मेदारी दी गई थी।
रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आदिवासियों को किस उद्देश्य से जबलपुर लाया गया था और क्या इसमें धर्मांतरण का कोई षड्यंत्र शामिल है।