Jabalpur News: मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को दी नसीहत, गांधी परिवार पर भी साधा निशाना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के सहकारिता और खेल मंत्री विश्वास सारंग शनिवार को जबलपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। मंत्री सारंग ने कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो नेता बिक गए, वे भाजपा में चले गए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सारंग ने तंज कसा कि कांग्रेस का "दुकान और शो रूम" दोनों ही बंद हो चुके हैं, फिर भी उनके नेताओं में अकड़ बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह सोचना चाहिए कि उनके नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में क्यों शामिल हो रहे हैं।

मंत्री सारंग ने कहा अकड़ छोड़कर प्रदेश की आबोहवा और राजनीति को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी समझें। जो नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं, वे देश के प्रति अपनी कृतज्ञता जताना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पास न नेता बचे हैं, न नीति और न ही नियत। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस "मिट्टी के माधव" बनाकर प्रदेश नहीं चला सकती।

मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के महाकुंभ में स्नान न करने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा "नेहरू परिवार को शायद इटली से अनुमति नहीं मिली होगी, इसलिए वे कुंभ स्नान करने नहीं गए। उन्हें यह डर था कि अगर वे स्नान कर लेते तो ईसाई धर्म से निकाल दिए जाते।"

सारंग ने राहुल गांधी पर हिंदू वोटरों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सिर्फ तिलक और त्रिपुंड लगाकर दिखावा करते हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी कोट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं और प्रियंका गांधी उल्टी आरती उतारती हैं। उन्होंने कहा अगर राहुल और प्रियंका गांधी सच में हिंदू हैं, तो उन्हें इसे साबित करके दिखाना चाहिए। गांधी परिवार का महाकुंभ में डुबकी न लगाना यह बताता है कि राहुल गांधी सिर्फ ढकोसला करते हैं।"

Post a Comment

Previous Post Next Post