दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। सोशल मीडिया पर रील बनाने के जुनून में एक अघोरी ने हदें पार कर दीं। उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान घाट स्थित विक्रांत भैरव मंदिर में एक अघोरी ने भगवान की प्रतिमा पर बैठकर सिगरेट पी। जब स्थानीय लोगों को इसका पता चला, तो उन्होंने आरोपी की लाठी-डंडों और घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा गुस्सा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आरोपी अघोरी काला चश्मा, काली पगड़ी और पैरों में घुंघरू बांधे हुए भगवान की प्रतिमा के पास बैठा नजर आ रहा है। फिर वह उठकर भगवान की प्रतिमा के ऊपर बैठ जाता है और सिगरेट पीने लगता है।
लोगों ने सिखाया सबक
वीडियो सामने आते ही श्मशान में रहने वाले बाबा बम बम नाथ महाराज के शिष्यों ने आरोपी को पकड़ लिया। पहले उसे डंडों से पीटा गया, फिर लात-घूंसों से मार-मारकर सड़क पर गिरा दिया गया। गुस्साए लोगों ने आरोपी को तब तक पीटा, जब तक वह अपनी गलती मानने को मजबूर नहीं हुआ।
नाक रगड़कर मांगी माफी
लगातार पिटाई के बाद अघोरी यशवंत को अपनी गलती का अहसास हुआ। उसने बाबा बम बम नाथ के पैर पकड़कर नाक रगड़ते हुए माफी मांगी। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रयागराज महाकुंभ में भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा था।
सोशल मीडिया पर मिली कड़ी प्रतिक्रियाएं
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोग इसे धार्मिक आस्था का अपमान बता रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि इस तरह की हरकतों के लिए कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।