दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र के सिद्धबाबा इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मां और बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया, तो दोनों अलग-अलग कमरों में मृत पाए गए।
मृतका माया रैकवार (60) अपने छोटे बेटे अजय रैकवार (36) के साथ किराए के मकान में रहती थीं। बड़ा बेटा विनोद रैकवार अपने परिवार के साथ आधारताल में रहता था। मंगलवार सुबह जब विनोद ने छोटे भाई अजय को फोन किया, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। काफी देर तक कॉल करने के बाद भी जब संपर्क नहीं हो पाया, तो विनोद अपने काम पर चला गया।
दोपहर करीब 12 बजे पड़ोसियों ने बताया कि सुबह से ही मां-बेटे घर से बाहर नहीं निकले थे और दरवाजा अंदर से बंद था। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि मां-बेटे दोनों फांसी के फंदे पर झूल रहे थे।
घमापुर थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।