दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले के कुंडम जनपद अंतर्गत साटिन झर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत में 14 मवेशी मृत पाए गए, जबकि कई अन्य बीमार हालत में मिले। ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और मवेशियों को खेत से बाहर निकालने का प्रयास किया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, खेत में अलसी की फसल लगी थी, और कटाई के बाद बीज मिट्टी में गिर गए थे। मवेशियों ने खेत में जाकर अलसी के बीज खा लिए, जिसके बाद वे बीमार पड़ने लगे। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और बीमार मवेशियों का इलाज शुरू किया, जबकि मृत मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कीटनाशक के प्रभाव की भी हो रही जांच
इस घटना के पीछे कीटनाशकों का असर होने की भी आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि फसल पर छिड़के गए कीटनाशकों के अवशेष भी मवेशियों के लिए जहरीले साबित हुए होंगे। पुलिस प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर दी है और खेत मालिक से पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
गांव में इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और किसानों को जागरूक किया जाए ताकि कीटनाशकों और जहरीले पौधों से मवेशियों की जान न जाए।
पुलिस और प्रशासन की टीम इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है। वहीं, पशु चिकित्सकों की टीम बीमार मवेशियों के इलाज में जुटी हुई है।