News Update: मोमोज फैक्ट्री में मिला कुत्ते का कटा सिर, गंदगी के बीच बन रहा था खाना

दैनिक सांध्य बन्धु मोहाली। अगर आप मोमोज और स्प्रिंग रोल खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है। पंजाब के मोहाली स्थित मटौर में एक मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री में जब हेल्थ विभाग की टीम ने छापा मारा, तो वहां का नज़ारा बेहद डराने वाला था। फैक्ट्री में गंदगी का अंबार लगा हुआ था और वहां खाने की सामग्री को बेहद अस्वच्छ परिस्थितियों में तैयार किया जा रहा था।

फैक्ट्री में मिला कुत्ते का कटा सिर

स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के दौरान फैक्ट्री के अंदर फ्रिज में एक कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला, जबकि उसके शरीर के बाकी हिस्से का कोई पता नहीं चला। इसके अलावा, फैक्ट्री के बर्तनों में भी संदिग्ध मांस पाया गया, जिसे वेटरनरी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेज दिया गया है। टीम को वहां सड़ी-गली सब्जियां और 50 किलो के करीब खराब चिकन भी मिला, जिसे तुरंत नष्ट किया गया।

गंदगी के बीच बन रहे थे मोमोज और स्प्रिंग रोल

जांच टीम को फैक्ट्री की हालत बेहद खराब मिली। वहां सड़ी गोभी, खराब सब्जियां और गंदे तेल में तले गए मोमोज और स्प्रिंग रोल रखे हुए थे। फैक्ट्री में तैयार किए गए ये मोमोज ट्राईसिटी में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई किए जाते थे, जिससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता था।

हेल्थ विभाग ने की कड़ी कार्रवाई

छापे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री में पाई गई गंदगी और खराब खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया। साथ ही, वहां से लिए गए सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए और कड़ी चेतावनी दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post