US Impose Tariff on India: भारत के खिलाफ ट्रंप का बड़ा ऐलान

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका उन सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा, जो अमेरिका पर अधिक शुल्क लगाते हैं। ट्रंप ने अपने भाषण में भारत, चीन, मैक्सिको और कनाडा का नाम लिया और कहा कि अमेरिका अब टैरिफ नीति में बदलाव करेगा।

भारत, चीन और अन्य देशों पर क्यों लगेगा टैरिफ?

ट्रंप ने अपने संबोधन में दावा किया कि भारत अमेरिका पर 100% से ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि चीन और दक्षिण कोरिया भी अमेरिका पर भारी शुल्क लगाते हैं। उन्होंने कहा, "अब से हम पर जितना टैरिफ लगेगा, हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे।" ट्रंप ने यह भी मजाकिया अंदाज में कहा कि वह इस नीति को 1 अप्रैल से लागू करना चाहते थे, लेकिन अप्रैल फूल न समझे जाने के कारण इसे 2 अप्रैल से लागू किया जाएगा।

ट्रंप का बाइडेन पर हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने बाइडेन को अमेरिका का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया और कहा कि उनके कार्यकाल में अर्थव्यवस्था कमजोर हुई और अवैध प्रवास को बढ़ावा मिला। ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकाल में अप्रवासियों की समस्या पर कड़ा नियंत्रण रखा गया था।

ट्रंप का दावा - 43 दिनों में किए ऐतिहासिक बदलाव

अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 43 दिनों में वे काम कर दिए, जो पिछले 4 साल में नहीं हुए। उन्होंने ऐलान किया कि अमेरिका में अब सिर्फ दो ही जेंडर होंगे - पुरुष और महिला, और थर्ड जेंडर की मान्यता समाप्त कर दी गई है।

एलन मस्क की तारीफ

अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मस्क के विचारों को सभी पसंद करते हैं, लेकिन डेमोक्रेट्स इसे स्वीकार नहीं करना चाहते। उनके इस बयान पर रिपब्लिकन सांसदों ने तालियां बजाईं और हंसी-ठिठोली भी हुई।

अमेरिका की नई टैरिफ नीति का असर

ट्रंप की इस नीति का सीधा असर भारत और अन्य देशों के निर्यात पर पड़ सकता है। अमेरिका में भारतीय वस्तुओं पर अधिक टैरिफ लगने से व्यापार महंगा हो सकता है। अब देखना यह होगा कि भारत सरकार इस नए टैरिफ का क्या जवाब देती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post