दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में सरकारी स्कूलों के कक्षा पहली से आठवीं तक के लगभग 12 हजार छात्र-छात्राएं अभी तक यूनिफॉर्म की राशि से वंचित हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 समाप्त होने को है, लेकिन इन बच्चों के बैंक खातों में तकनीकी खामियों के कारण 600 रुपये की यह सहायता राशि नहीं पहुंच पाई है।
1.20 लाख छात्रों में से 12 हजार को नहीं मिली राशि
शिक्षा विभाग के अनुसार, जिले में कुल 1.20 लाख छात्रों को यूनिफॉर्म की राशि दी जानी थी। इनमें से 1.08 लाख छात्रों के खातों में सफलतापूर्वक राशि जमा कर दी गई है, लेकिन शेष 12 हजार छात्रों के बैंक खातों में या तो एक्टिवेशन की समस्या है या फिर केवाईसी (KYC) संबंधी त्रुटियां हैं।
31 मार्च तक खातों में सुधार का लक्ष्य
जिला परियोजना समन्वयक (DPC) योगेश शर्मा ने बताया कि संकुल प्राचार्यों के माध्यम से प्रभावित छात्रों के बैंक खातों को अपडेट करने का कार्य जारी है। विभाग का लक्ष्य है कि 31 मार्च तक सभी खातों में आवश्यक सुधार कर दिए जाएं, जिससे इन छात्रों को यूनिफॉर्म की राशि प्राप्त हो सके।
छात्रों और अभिभावकों से बैंक खातों को अपडेट करने की अपील
मध्यप्रदेश शासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह राशि सिंगल क्लिक प्रणाली के माध्यम से सीधे छात्रों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। शिक्षा विभाग ने सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते और पासबुक को जल्द से जल्द अपडेट कराएं, ताकि बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सके।