दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक हत्या का आरोपी खुलेआम तलवार लेकर गवाह को धमकाने पहुंचा। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब आरोपी ने पीड़ित के घर के पास आकर उसे जान से मारने की धमकी दी।
 |
आरोपी |
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी के हाथ में तलवार देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे रोकने की कोशिश की। जब आरोपी ने डराने की कोशिश की, तो स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।