दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर स्थित शताब्दीपुरम में झुग्गी हटाने की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और झुग्गीवासियों ने मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास की मांग की गई। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्म का कहना है कि इन परिवारों को बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाया गया है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। जिस जमीन से झुग्गियां हटाई गई हैं, वह नजूल भूमि है, न कि जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की संपत्ति। पार्टी ने जेडीए की इस कार्रवाई को "तुगलकी फरमान" करार दिया और मांग की कि प्रशासन बेघर हुए परिवारों के लिए उचित पुनर्वास योजना लाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने गरीबों की झुग्गियां हटाने में तत्परता दिखाई, जबकि भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कांग्रेस ने कहा कि लक्ष्मीपुर उखारी (खसरा नंबर 487) में भू-माफियाओं ने अवैध रूप से होटल, अस्पताल और अन्य व्यवसायिक इमारतें बना ली हैं, लेकिन प्रशासन ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की।
यदि प्रशासन ने गरीबों को न्याय नहीं दिया तो सड़कों पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पार्षद संतोष दूबे पंडा, टीकाराम कोष्टा, प्रवेंद्र चौहान, हुकुमचंद जैन, उमेश पटेल, अखिलेश शर्मा, विष्णु विनोदिया, राजकुमार सोनी, भारत पटेल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस की मांगें:
1️⃣ खसरा नंबर 487 लक्ष्मीपुर उखारी का सीमांकन तुरंत किया जाए।
2️⃣ भू-माफियाओं और नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
3️⃣ बेघर हुए गरीब परिवारों के लिए पुनर्वास की तत्काल व्यवस्था हो।