दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में एक अनोखी मिठाई की दुकान खुली है, जिसे कोई व्यक्ति नहीं बल्कि भगवान लड्डू गोपाल चला रहे हैं। इस दुकान में न तो कोई मालिक बैठता है और न ही कोई कर्मचारी। ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार लड्डुओं के पैकेट उठाते हैं और पैसे वहीं रख देते हैं।
इस अनोखी पहल की शुरुआत विजय पांडे (52), निवासी शास्त्री ब्रिज, जबलपुर ने की है। उन्होंने अपने घर के बाहर 10 मार्च 2025 को "श्री लड्डू गोपाल" नाम से यह दुकान खोली। दुकान में 250 ग्राम और 500 ग्राम के पैकेट रखे गए हैं, जिन पर मूल्य लिखा हुआ है। भुगतान के लिए QR कोड, नकद भुगतान बॉक्स और उधार की सुविधा दी गई है। अगर किसी के पास पैसे नहीं हैं, तो वह बाद में भी पैसे चुका सकता है।
दुकान के बाहर CCTV कैमरा लगाया गया है, लेकिन अब तक किसी ने बेईमानी नहीं की। विजय पांडे बताते हैं कि दैनिक 17 किलो से ज्यादा लड्डुओं की बिक्री हो रही है, और इससे होने वाली आय को बच्चों की शिक्षा और इलाज में खर्च किया जाएगा।
इस दुकान के चर्चे अब सिर्फ जबलपुर ही नहीं, बल्कि देशभर में हो रहे हैं। कई लोग इस मॉडल को अपनाने के लिए फ्रेंचाइजी की मांग कर रहे हैं। विजय पांडे का कहना है कि यह दुकान श्रद्धा और ईमानदारी पर आधारित है, और उन्हें भरोसा है कि लोग भगवान लड्डू गोपाल से धोखा नहीं करेंगे।