News Update: 22 साल के लड़के की धोखे से 45 साल की सास से करवा दी शादी

दैनिक सांध्य बन्धु मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की शादी उसकी मंगेतर की जगह उसकी 45 वर्षीय सास से करवा दी गई। मामला सामने आने के बाद न सिर्फ दूल्हा सदमे में है, बल्कि इलाके में भी हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला?

मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अजीम की शादी शामली जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र की 21 वर्षीय मंतशा से तय हुई थी। बारात धूमधाम से निकली और निकाह की रस्में शुरू हुईं। लेकिन जैसे ही मौलवी ने दुल्हन का नाम 'ताहिरा' पुकारा, तो अजीम को शक हुआ। घूंघट उठाकर देखा तो सामने मंतशा की मां ताहिरा थीं, जो 45 वर्षीय विधवा हैं।

अजीम ने जब इस धोखाधड़ी का विरोध किया और दुल्हन को साथ ले जाने से मना किया, तो उसके अपने ही भाई नदीम और भाभी शायदा ने उसे धमकाया और पीटकर भगा दिया। अजीम का आरोप है कि उसे झूठे रेप केस में फंसाने की भी धमकी दी गई।

शिकायत के बाद समझौता

अजीम ने मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस धोखाधड़ी की शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस अधिकारी सौम्या अस्थाना ने बताया कि अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और युवक ने अपनी शिकायत वापस ले ली है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

इससे पहले अलीगढ़ में एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी। अब मेरठ का यह मामला सामने आने से एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मामला

इस अनोखे निकाह का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और दूल्हे के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर सहानुभूति जता रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post