Jabalpur News: चांदी की अंगूठी सोने की बताकर बेचने वाली महिला गिरफ्तार, 5 नकली अंगूठियां जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा सोने की आड़ में चांदी की अंगूठी बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर सोने की परत चढ़ी चांदी की अंगूठी को असली सोने की बताकर 39 हजार रुपये ले लिए। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 5 नकली अंगूठियां जब्त कीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय नारायण जायसवाल, जो कचनार सिटी फेस-02 निवासी हैं और शक्ति भोग चौराहा स्थित 'माँ आभूषण जेम्स एंड ज्वेलर्स' के संचालक हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3:20 से 4:00 बजे के बीच एक अज्ञात महिला दुकान पर आई और 6.540 ग्राम वजनी अंगूठी को सोने की बताकर बेच दी। कसौटी पर जांच के बाद उन्होंने उसे 39 हजार रुपये नकद दे दिए। लेकिन बाद में मशीन से जांच करने पर पता चला कि अंगूठी चांदी की है जिस पर सोने की परत चढ़ी थी।

मामला दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी व नगर पुलिस अधीक्षक बी एस गोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वही महिला कछपुरा ब्रिज के पास एक ज्वेलर्स की दुकान के आसपास घूम रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश दी और संदिग्ध महिला को पकड़ लिया।

पकड़ी गई महिला ने अपना नाम अंजू सेन पत्नी स्व. सुरेश सेन निवासी रामपुर गोरखपुर बताया। तलाशी में उसके पास से सोने की परत चढ़ी तीन अंगूठियां और एक टूटी अंगूठी बरामद की गईं। महिला से सघन पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post