दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और गोसलपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं, एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोसलपुर मेन रोड पर बंटी नेमा की मिठाई दुकान के पास नीम के पेड़ के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति किसी वस्तु का लेन-देन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, जिनमें से एक विकास चौरसिया (उम्र 29 वर्ष, निवासी नर्मदा नगर, गोहलपुर) को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी नीलेश रजक उर्फ मोहित (निवासी गुड़हाई चौक, गोसलपुर) फरार हो गया।
गिरफ्तार विकास के बैग की तलाशी लेने पर उसमें 3 किलो गांजा मिला। पूछताछ में विकास ने कबूला कि वह यह गांजा उड़ीसा से लाकर नीलेश रजक के कहने पर बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20, 29 के तहत मामला दर्ज कर गांजा जब्त कर लिया है।