Jabalpur News: नगर निगम की एमआईसी बैठक में ऐतिहासिक फैसले; 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' को समर्थन, मां नर्मदा प्रसादम चौपाटी को मिली मंजूरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम जबलपुर की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक में सोमवार को कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जानकारी दी कि यह प्रस्ताव आगामी सदन की बैठक में रखा जाएगा, जिसके पश्चात इसे राज्य शासन को भेजा जाएगा।

महापौर ने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ से चुनावी खर्च में भारी कटौती होगी और समय की बचत भी होगी। इससे प्रशासनिक संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव हो सकेगा।

बैठक में श्रीनाथ की तलैया क्षेत्र में प्रस्तावित मां नर्मदा प्रसादम चौपाटी के निर्माण को मंजूरी दी गई। यह चौपाटी जबलपुर की नई पहचान बनेगी, जहां भव्य पार्किंग सुविधा, विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के स्टॉल और आधुनिक जनसुविधाएं होंगी। परियोजना की टेंडर प्रक्रिया को भी स्वीकृति दे दी गई है।

शहर की ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए 62 नए स्थानों पर पार्किंग स्पॉट्स बनाए जाएंगे। ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं।

बैठक में मुआवजा नीति और अन्य विकास कार्यों से जुड़े टेंडरों पर भी सहमति बनी। अब ये सभी प्रस्ताव जल्द ही सदन की बैठक में रखे जाएंगे और पारित होने के बाद जबलपुर के समग्र विकास को नई दिशा देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post