Jabalpur News: बाइक सवार बदमाशों ने घर पर की फायरिंग, फिर फेंके दो बम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के छोटे ओमती इलाके में रात दहशत फैलाने वाली एक वारदात सामने आई है, जहाँ बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक के घर पर पहले फायरिंग की और फिर दो बार बम फेंककर इलाके में सनसनी फैला दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

फायरिंग और बमबाजी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित सोनू सोनकर ने इसकी शिकायत ओमती थाने में दर्ज कराई है और पुलिस को फुटेज भी सौंपे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना तीन दिन पुरानी है, लेकिन इसका खुलासा अब जाकर हुआ है।

चार बदमाश दो अलग-अलग टू-व्हीलर से सोनू के घर पहुंचे थे। उन्होंने पहले इलाके की रेकी की और फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके तुरंत बाद बदमाशों ने दो बार बम फेंका और तेजी से फरार हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं।

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता सोनू सोनकर खुद भी आपराधिक पृष्ठभूमि का है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सोनू के खिलाफ ओमती और बेलबाग थाने में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुट गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post