Jabalpur News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें 27 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें 27 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों अधिवक्ता एकजुट हुए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर जिला एवं हाईकोर्ट के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मार्च निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना स्वयं पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि निहत्थे आम नागरिकों पर गोलियां बरसाना मानवता के खिलाफ है। पीड़ितों में वे लोग भी शामिल हैं जिनकी हाल ही में शादी हुई थी और उनके हाथों की मेहंदी तक नहीं सूखी थी।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के सचिव परितोष त्रिवेदी ने कहा कि यह हमला मुस्लिम आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर किया गया, जो समाज को तोड़ने की साजिश का हिस्सा है। इस कायराना हरकत से अधिवक्ता समुदाय बेहद आहत और आंदोलित है।

प्रदर्शन से पूर्व अधिवक्ताओं ने अंबेडकर चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया। अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को तुरंत भारत में मिलाया जाए और जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू कर आतंकियों के सफाए के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post