दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी वर्षों पुरानी मांगों को लेकर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। बुधवार को विभागीय कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारी संगठन ने 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। उनकी प्रमुख मांगों में पदोन्नति, समयमान वेतनमान और रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती शामिल हैं। संगठन का कहना है कि वर्ष 2015 से कई अधिकारी एक ही पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अब तक पदोन्नति नहीं मिली है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो 1 मई से समस्त अधिकारी और कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।
Tags
jabalpur